व्यापार हो या घर,धन को रखने का उचित पात्र है तिजोरी या कैश बॉक्स। पहले जमीन के अंदर धन गाड़ने का चलन था, यह भी वास्तु के अनुसार अनुचित है। तिजोरी के सही स्थान और दिशा के बारे में मतभेद हैं। कई वास्तु शास्त्री कहते हैं कि यह मकान या दुकान के दक्षिण-पश्चिम में रखनी चाहिए तो कई का मानना है कि इसे उत्तर क्षेत्र में रखना चाहिए। वास्तु शस्त्र के अनुसार उत्तर दिशा का स्वामी कुबेर है और तिजोरी या कैश बॉक्स पर कुबेर का ही अधिकार होता है। अतः उत्तर दिशा में ही कमरा बनना चाहिए। इस कमरे के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में तिजोरी का स्थान होना चाहिए।
निम्नलिखित बातों का ध्यान रखने से निश्चय ही धन में वृद्धि होगी:-
- तिजोरी को कभी भी ज़मीन या फ़र्श पर न रखें।
- इसे कुछ ऊँचे स्थान पर रखें तथा दक्षिण या पश्चिम की दीवार से सटी हुई न रखें।
- यह दूरी कम से कम दो इंच की होनी चाहिए।
- तिजोरी का पल्ला सदा उत्तर की ओर ही खुले।
- दरवाज़े के ठीक सामने तिजोरी नहीं होनी चाहिए।
- तिजोरी वाले कमरे में कोई नाली न हो।
- जिस कमरे में तिजोरी रखी जा रही है उस कमरे की ऊँचाई अन्य कमरों से नीची नहीं होनी चाहिए।
- तिजोरी को चौकोर या आयताकार ही रखना चाहिए।
- तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए।
- तिजोरी में स्फटिक का श्री यन्त्र रखने से धन में वृद्धि होती है।
- इस में धन के अतिरिक्त अन्य कागज़ और फाइल इत्यादि नहीं रखने चाहिए।
- बैंक की एफ० डी० या पोस्ट ऑफिस के बांड इत्यादि वित्तीय प्रपत्र (Financial Instruments) रखे जा सकते हैं।
- कमरे में डेढ़ इंच ऊंचाई की दहलीज़ भी होनी चाहिए।
- ध्यान रहे तिजोरी के सामने भगवान की तस्वीर न हो। आवश्यक होने पर तस्वीर पूर्व की दीवार पर लगाएं।
- तिजोरी को कोने में न रखे और साथ में यह झुकी हुई भी नहीं हो।
- अगर आप ने अलमारी में बनाई है तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे सबसे नीचे के खाने में न बनाया जाए। इसे सबसे ऊपर या मध्य भाग में बनाया जा सकता है।
- जिस कक्ष में तिजोरी रखी जा रही है उस कक्ष की प्रतिदिन सफ़ाई करनी ज़रूरी है।
- तिजोरी की पूजा भी प्रतिदिन करें।
- तिजोरी बीम या दुछत्ती के नीचे न रखें।
- तिजोरी को लाल, काले या नीले रंग से नहीं रंगना चाहिए।
No comments:
Post a Comment