Tuesday, January 14, 2020

नीच भंग राजयोग

जन्म कुंडली  में किसी ग्रह का नीच राशि में स्थित होना ख़राब योग माना गया है। किन्तु कभी-कभी ग्रह नीच राशि में स्थित होकर भी बहुत उत्तम प्रभाव दिखाते हैं यानि उनके नीच होने का जो दोष है वह भंग हो जाता है और वह फायदेमंद साबित होता है

किसी ग्रह की नीचता तब बड़ी आसानी से भंग हो जाती है जब कुंडली में उस नीच राशि का स्वामी लग्न या चन्द्रमा से केन्द्र  में अवस्थित हो। दूसरी स्थिति में नीचत्व तब भंग होता  है जब नीच राशि का स्वामी और उसी के उच्च राशि स्वामी परस्पर एक-दूसरे से केन्द्र में हो (इसमें एक नियम यह भी कहा गया है कि कोई ग्रह नीच का है उस राशि  में जो ग्रह उच्च का होता है उसकी युति या दृष्टि हो तो भी नीच भंग हो जाएगा) यह भी माना गया है कि नीच ग्रह अगर लग्न और चंद्र से केन्द्र में अवस्थित हो तो भी ग्रहों का नीचत्व भंग हो जाता है। अष्टमेश ग्रह को नीचत्व का दोष स्वयं भंग हो जाता है और नीच ग्रह को उसके उच्च राशि स्वामी अगर पूर्ण दृष्टि से देख रहा हो

नीचस्थितो जन्मनि यो ग्रह: स्यात्तद्राशिनाथोSपि तदुच्चनाथः
स चन्द्रलग्नाद्यदि केन्द्रवर्ती राजा भवेद्धार्मिकचक्रवर्ती

यदि किसी के जन्म के समय कोई ग्रह नीच राशि मे पड़ा हो और 

क)  इस नीच राशि का स्वामी चंद्रमा से केन्द्र में हो और 
ख)  जो ग्रह नीच है और उसका उच्चनाथ भी चन्द्रमा से  केन्द्र में हो 

तो नीच भंग हो जाता है बल्कि उत्तम राज योग बनाता है। यह समस्त एक योग है।  उच्चनाथ शब्द का क्या अर्थ है? इसके अर्थ में मतभेद है; मान लीजिए शनि मेष राशि का नीच का हैा इसका उच्चनाथ कौन हुआ? एक मत तो यह है कि शनि तुला राशि का उच्च का होता है और तुला  शुक्र होता है इस कारण उच्चनाथ शुक्र हुआ। दूसरा मत यह है कि शनि मेष राशि में है और मेष राशि में सूर्य उच्च का होता है इस कारण उच्चनाथ सूर्य हुआ। हमारे विचार से पहला अर्थ  उपयुक्त है। सूर्य का उच्चनाथ मंगल, चन्द्रमा का उच्चनाथ शुक्र, बुध का उच्चनाथ बुध, बृहस्पति का उच्चनाथ चन्द्रमा, शुक्र का उच्चनाथ बृहस्पति और शनि का उच्चनाथ शुक्र है

नीचभंग होने के लिए (क) और (ख) दोनों शर्तों का पूरा होना आवश्यक है

एक टीकाकार इस श्लोक का अर्थ यह कहते हैं कि (१) जो ग्रह नीच राशि में हो उसका स्वामी लग्न से केन्द्र  में हो या (२) जो नीच राशि में ग्रह है उसका स्वामी चंद्रमा से केंद्र में हो (३) या जो ग्रह नीच राशि में है उसका उच्चनाथ लग्न से केन्द्र में हो या (४) जो ग्रह नीच राशि में है उसका उच्चनाथ चन्द्रमा से केन्द्र में हो - इन चारों परिस्थितियों में नीच भंग हो जाएगा। परन्तु मूल संस्कृत श्लोक में 'अपि' शब्द आया है जिस का अर्थ है कि जो ग्रह नीच राशि में है उसका स्वामी और उसका उच्चारण भी यानि दोनों, केवल एक नहीं

इसी प्रकार मूल श्लोक में लिखा है 'चन्द्रलग्नात्' जिसका श्री सुब्रह्मण्य शास्त्री ने अर्थ किया है 'चन्द्रमा से या लग्न से' परन्तु यदि दोनों से अभिप्राय होता तो मूल संस्कृत में 'चन्द्रलग्नात्' यह पञ्चमी का एक वचन नहीं आता। चन्द्र लग्नात् का अर्थ है चन्द्र लग्न से यानि चन्द्रमा जिस राशि में है उससे।  

यदि इस श्लोक में दी गई चार शर्तों को अलग-अलग चार योग मान लिया जाये तब तो प्रायः सभी नीच ग्रहों का भंग हो जावेगा क्योंकि जो ग्रह नीच राशि का है उसका स्वामी यदि लग्न से केन्द्र में ही (चार घर उसके अंतर्गत आ गए) या चन्द्रमा  से केन्द्र में हो (चार घर इस परिभाषा में आ गए)  या उच्चनाथ लग्न से केन्द्र में हो (चार घर इस में आ गये) या चन्द्र से केन्द्र में हों (चार घर इस में आ गए) इस प्रकार १६ निर्दिष्ट स्थानों में से कहीं न कही आ जायेगा हीा 

एक टीकाकार यह भी अर्थ करते हैं कि यदि कोई ग्रह नीच राशि में हो और उस नीच राशि का स्वामी या उस नीच ग्रह का उच्चनाथ उस नीच ग्रह से केन्द्र में हो तो नीच भंग राजयोग होता है


यद्येको नीचगतस्तद्राश्यधिपस्तदुच्चपः केन्द्रे
यस्य स तु चक्रवर्ती समस्तभूपालवन्द्यांघ्रि 

यदि कोई ग्रह नीच राशि में हो तो (क) उस नीच राशि का स्वामी और जो ग्रह नीच का है उसका उच्चारण यदि दोनों परस्पर केन्द्र में हों तो नीचभंग राजयोग होता है। यहाँ भी उच्चारण के दो अर्थ हो सकते हैं परन्तु हम यही अर्थ लेंगे कि नीच ग्रह जिस राशि में उच्च होता है उस राशि का स्वामी उच्चप या उच्चनाथ कहलाएगा

इस श्लोक का एक अन्य अर्थ भी हो सकता है कि यदि कोई ग्रह नीच हो तो उस नीच राशि के स्वामी का जो उच्चनाथ है वह उच्चनाथ यदि केन्द्र में हो तो नीचभंग राजयोग होता है। उदाहरण के लिए किसी की कुंडली में सूर्य नीच राशि का है, तुलाराशि नाथ शुक्र है। शुक्र उच्च होता है मीन में। मीन का स्वामी हुआ बृहस्पति, यह बृहस्पति यदि केन्द्र में हो तो नीच भंग राज योग हुआ


यस्मिन्राशौ वर्तते खेचरस्तद्राशीशेन प्रेक्षितश्चेत्स खेटः
क्षोणीपालं कीर्तिमन्तं विदध्यात् सुस्थानश्चेति्कपुनः पार्थिवेन्द्रः   

एक अन्य नीच भंग राजयोग बताते हैं। जिस राशि में नीच ग्रह हो उस राशि का स्वामी यदि नीच ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देखता हो तो नीच भंग राज योग होता है। यदि यह नीच ग्रह ६-८-१२ दुःस्थान में हो तो इतना अच्छा राजयोग नहीं होगा किन्तु सुस्थान में हो तो बहुत उत्तम नीचभंग राजयोग बनता है। 


नीचे तिष्ठति यस्तदाश्रितगृहाधीशो विलग्नाद्यदा 
चन्द्राद्वा यदि नीचगस्य विहगस्योच्चर्क्षनाथोऽथवा 
केन्द्रे तिष्ठति चेत्प्रपूर्णविभवः स्याच्चक्रवर्ती नृपो  
धर्मिष्ठोऽन्यमहीशवन्दितपदस्तेजोयशोभाग्यवान् 

यदि कोई  ग्रह नीच राशि में हो तो (क) इस नीच राशि का स्वामी अथवा (ख) नीच ग्रह का उच्चनाथ इन दोनों में से एक भी जन्म लग्न या चन्द्र लग्न से केन्द्र में हो तो नीचभंग राजयोग होता है


नीचे यस्तस्य नीचोच्चभेशौ द्वावेक एव वा
केन्द्रस्थश्चेच्चक्रवर्ती भूपः स्याद्भूपवन्दितः

यदि कोई ग्रह नीच राशि में हो और उस नीच राशि का स्वामी और नीच ग्रह जिस राशि में उच्च होता है उसका स्वामी वह - एक या दोनों लग्न से केन्द्र में हो तो नीचभंग राजयोग  होता है


सौजन्य :- फलदीपिका भावार्थबोधिनी 

Cancellation of Debilitation of a Planet

Due to the motion of the planets in the Zodiac, they pass through certain degrees of constellations and Rashis (Signs), they acquire or loose strength or power. In Western Astrology, the word Debilitated is used for a planet which is at fall due to its presence in a specific Zodiac Sign. But in Vedic Astrology Debilitated means when Planet is placed in a sign where it's not comfortable may be in an enemy house. Therefore, debilitation denotes planet's weakness or infirmity whereas Neecha means negative or malefic qualities of the planet in question to the native.
  • The debilitation of a Planet stands cancelled if the lord of the sign the planet in question occupies is in a Kendra from the Lagna or the Chandra-lagna.
  • The debilitation of a Planet also stands cancelled if the lord of the sign of exaltation of the said planet is in a Kendra from the Lagna or the Chandra-lagna
  • The debilitation of a Planet stands cancelled also if its dispositor fully aspects the Planet in question. The debilitation of a Planet is cancelled if the lords of the signs of debilitation and exaltation of the Planet in question conjoins or oppose each other or if they are at a distance of 4 houses or 10 houses from each other.
  • The debilitation of a Planet stands cancelled also if the Planet in Question is Retrograde, i.e., it is moving in the reverse direction.
  • If a planet is in his sign or debilitation, and is aspected by the lord of that sign, the debilitation gets cancelled. 
Notes :- 
The Mars is said to be the dispositor of the Saturn if the Saturn happens to occupy the sign and the house owned by the Mars. 
There is some difference of opinion about the interpretation of the word Ucchanatha. Suppose Saturn is in the Aries in debilitation who will be Ucchanatha or Saturn? According to one view Saturn is exalted in Libra. Therefore lord of Libra, namely, Venus is the Ucchanatha. Another view is that Saturn being in Aries and the Sun is exalted in Aries. Therefore, the Sun is the Ucchanatha. In our view the second view is more appropriate. 
Thus, there are five kinds of Neechbhanga Raj Yogas as described below:-
a) The lord of depression sign or the planet that is exalted in that sign, is in a Kendra position from the Lagna or the Moon. 
b)The lord of the sign of debilitation and the lord of the exaltation sign of the debilitation planet are mutually in Kendra positions. 
c) The planet in the sign of debilitation is aspected by the lord of that sign.
d) The lord of the sign of debilitation or the lord of the exaltation sign of the planet in debilitation, is in Kendra from the Lagna or the Moon. 
e) The planet in his sign of debilitation is in Kendra with reference to the Lagna or the Moon. 

Study by Yashraj Sharma @ aaskplanets.com
In Kalyuga, most of us are not so pure. So energies syncs easily and debilitated planets helps people to go through lowest level of Karma or Materialistic work to achieve something but exalted helps to go through highest level to achieve something. These debilitated planets makes one very cunning and they are more selfish to gain and achieve something. 
Also, Debilitated planets are more materialistic than exalted ones. Debilitated planet does very well in 6th house, if it's alone there, and lagna is strong. This is because, person will have to face low level of enemies, competitions and small diseases. And if lagna is weak than it can be dangerous.  

Study by Yogita (Astrologer) Shimla, India

Consideration to Judge whether Debilitated Planet is weak or not:-
  • The Planet can said to be weak when it is mrit or very old. One should see the degree. Planets become neech at specific degree.
  • A retrograde planet has a very strong impact on the native. So certainly, a debilitated planet is not weak when it comes in retrogression. It cancel the neechta as well. 
  • Debilitated Planet is not weak if has any benefic aspect or it is aspected directly by the lord of the sign it is place in.
  • If the planet is improving in the navamsa chart. 
Debilitated planets can give fruitful results as well in my experience in the following cases:-
  • When present in a prominent nakshatra. 
  • If the lord of the sign is well placed in natal chart and navamsa. The debilitated planets improves with time if it is exalted in Navamsa Chart or in Kendra with moon in Navamsa Chart.
Study by Adit Venkat, Vedic Astrologer and Researcher
  • Debilitated planets are weak but it still produces results. The result given by a debilitated planet may not be satisfactory or worthy. Debilitated Jupiter in Capricorn gives lot of wealth and status usually but the person may lack inner contentment, joy and happiness which is signified by Jupiter.
  • Most planets are debilitated in signs of planets which they are not comfortable with except for Venus which is debilitated in a sign of its friend.
  • Mars is debilitated in Cancer which is ruled by Moon. Moon is an emotional planet and Mars rules aggression and courage. Both these do not get together. 
  • Jupiter is debilitated in Capricorn which is sign of Materialism. Jupiter is inner joy and happiness (Cancer) which does not come from external things (Saturn).
  • Sun is debilitated in Libra. Sun is a singular planer and always likes to be alone. Libra is a sign of sharing and compromise. Here sun is forced to oblige and come down. 
  • Venus is debilitated in Virgo because Virgo is breaking apart of agreements (12th to Libra). Venus likes to keep promises and contracts as that is what it rules over (Libra stands for agreements, contacts, promises). Venus debilitated can still be helped by Mercury. 
  • Mercury is debilitated in Pisces because Mercury relies on facts and data, things which can be verified by the 5 senses. Pisces is the imagination and mercury does not take anything which is not tangible. Mercury rules Virgo which is outright tangible things of the earth. 
  • Saturn is debilitated in Aries because Saturn likes to do things patiently while Aries rushes through things. Saturn likes to follow while Aries like to take charge and lead. 
  • So Debilitated planets are not bad. They are just opposed to their natural functions and find it difficult to easily manifest the significance of those signs.