When you take a consultation, you are asking for a service and hence invoking Saturn and 6th house (which represents debt) and the once the service is done and you never pay it remains a permanent debt to the astrologer as you initiated a karma.
Now, as Astrology is also related to 8th house it gets activated too. But when you pay it initiates a contract which is 7th house too. But, without payment 7th house does not get invoked. Hence you activate two malefic houses and do nothing to mitigate it. Now this debt shall have invite interest overtime and you have to pay in cash or kind through some other means.
When a person visit an Astrologer, his/her ninth house is in operation. So if Guru Dakshina is not paid or bargained the ninth house elements get disturbed. If someone has no capacity to pay he or she can say it. But showing cleverness much damage a person own ninth house.
Do you want that?
जब भी कभी कोई जातक किसी जन्मपत्री विशेषज्ञ या ज्योतिषी के पास अपनी या किसी अपने की जन्मपत्री की जांच अथवा विश्लेषण के लिए जाता है तो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उसका छठा, सातवां, आठवाँ और नौवां भाव सक्रिय हो जाता हैं|
जब भी आप किसी के पास उसकी सेवायें लेने के लिए जाते है तो आपका शनि और छठा भाव, जो ऋण भाव भी कहलाता है, कार्य करना प्रारम्भ कर देता है| सेवाएं लेने के बाद ज्योतिषी का सेवा शुल्क न देने पर यह स्थायी ऋण में परिवर्तित हो जाता है| आठवाँ भाव भी ज्योतिष से संबंधित होने के कारण क्रियान्वित हो जाता है| जाने-अनजाने में हम दो अनिष्ट गृहों को सक्रिय कर देते हैं|
नौवें घर के कारक भी ज्योतिषी का सेवा शुल्क अथवा गुरु-दक्षिणा न देने के कारण कहीं न कहीं शुभ फल देने में असमर्थ हो जाते हैं| जब भी आप सेवा-शुल्क देते हैं तो यह एक तरह से अनुबंध होने को दर्शाता है जो कि सातवाँ भाव भी है| जो कि सेवा-शुल्क न देने की स्थिति में क्रियान्वित नहीं होता है|
किसी भी कारण से ज्योतिष का ऋण न दे पाने की स्थिति इस ऋण को समय के साथ बढ़ाती चली जाती है| आर्थिक स्थिति के कारण सेवा-शुल्क न दे पाना संबंधित व्यक्ति और ज्योतिषी के साथ सांझा किया जा सकता है परन्तु चालाकी जातक के नौवें भाव, जिसको भाग्य स्थान भी कहा जाता है, या उस के कारकों को भी क्षति पहुँचा सकती है|
No comments:
Post a Comment