बुरी फेंग शुई का प्रवेश घर के अंदर, घर की संरचना तथा अनावश्यक वस्तुओं को रकने से भी होता है. वस्तुओं को ग़लत जगह रखने से भी बुरी फेंग शुई का प्रवेश होता है. बुरी फेंग शुई प्रवेश करने के कुछ उदाहरण इस प्रकार से हैं :-
- मकान के मुख्य द्वार के आगे शौचालय या रसोईघर का दरवाजा होना
- मुख्य द्वार के आगे दीवार या खम्भा होना
- सोने वाले स्थान के उपर बीम होना
- मुख्य दीवार के आगे दर्पण होना
- घर के अंदर घुमावदार सीढ़ियाँ होना
- सबसे ऊपरी मंजिल के फ्लैट में रहना
- सूखे फूलों को घर में रखना
- अलमारी का दरवाजा खुला रखना
- शौचालय के दरवाजों को खुला रखना
- हिंसात्मक चित्र घर में लगाना
- शयन कक्ष में शीशा होना
- दरवाजे के सामने सिर या पैर कर के सोना
- शयन कक्ष में मछली घर होना
- झाड़ू को खुली जगह रखना
- अनावश्यक वस्तुओं को घर में रखना
- किचन में गैस का चूल्हा और सिंक का एक साथ होना
- चाकू, कैंची खुले रखना
- खुली खिड़की तथा दरवाजे की तरफ पीठ करके बैठना
- नल की टंकी या टूटी से पानी का फालतू बहना
- फर्नीचर का तिकोना होना
- खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठना या सिर करके सोना
- फैक्स, टेलीफोन, कंप्यूटर का अनुचित स्थान पर होना
- टूटे हुए शीशे घर में रखना
- कैक्टस के पौधे घर के अंदर होना
- डूबता जहाज़ या तिकोने पहाड़ों के चित्र का होना
- पलंग के अंदर अनावश्यक वस्तुएं संभाल कर रखना